उत्तर प्रदेश की जनता के लिए यह राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन यानी UPPCL ने बिजली दरों को 18-23 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन बिजली का रेट नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया है. नए टैरिफ ऑर्डर में किसी स्लैब में दर नहीं बढ़ाई गई है. बता दें कि UPPCL ने बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश रेग्युलेटरी कमीशन यानी  UPERC के सामने प्रस्ताव दिया था. 

रूरल कंज्यूमर के लिए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, रूरल कंज्यूमर के लिए पहले 100 यूनिट तक बिजली खर्च के लिए टैरिफ चार्ज को 3.50 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 4.35 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया था.  अगर पावर कंजप्शन 300 यूनिट से बढ़ता है तो हर यूनिट के लिए चार्ज 5.50 रुपए से बढ़ाकर 7 रुपए प्रति यूनिट कनरे का प्रस्ताव था.

अर्बन कंज्यूमर के लिए

अर्बन कंज्यूमर की बात करें तो टैरिफ रेट बरकरार रखने का प्रस्ताव था, लेकिन अगर 300 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल होता है तो पर यूनिट चार्ज 6.5 रुपए की जगह पर 8 रुपए प्रति यूनिट का प्रस्ताव दिया गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश में आखिरी बार 2018-19 में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें