real estate market in india 2021: डेटा एनालिटिक्स कंपनी प्रॉपइक्विटी के मुताबिक, इस साल जनवरी-अगस्त के दौरान दिल्ली-एनसीआर के संपत्ति बाजार में घरों की बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 16,846 यूनिट रह गई, लेकिन नई सप्लाई 42 प्रतिशत बढ़कर 17,615 यूनिट पर पहुंच गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रॉपइक्विटी ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप सात शहरों में घरों की बिक्री

ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप सात शहरों में घरों की बिक्री जनवरी-अगस्त, 2021 में 17 प्रतिशत बढ़कर 1,99,243 यूनिट हो गई. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 1,65,308 यूनिट का रहा था. हालांकि, समीक्षाधीन अवधि के दौरान इन सात शहरों में नए ऑफर, जनवरी-अगस्त 2020 की 1,58,102 यूनिट के मुकाबले दो प्रतिशत गिरकर 1,54,246 यूनिट हो गई.

इन शहरों में बिक्री का क्या रहा ट्रेंड

रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और पुणे में इस अवधि के दौरान घरों की बिक्री में क्रमशः 11 प्रतिशत, 27 प्रतिशत, 35 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. प्रॉपइक्विटी ने कहा कि केवल कोलकाता और दिल्ली-एनसीआर में बिक्री में क्रमश: 11 प्रतिशत और 22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. 

जून के बाद से घरों की बिक्री में सुधार

प्रॉपइक्विटी के प्रबंध निदेशक और संस्थापक समीर जसूजा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में, खासतौर पर जून के बाद से घरों की बिक्री में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि यह चलन 2021 में जारी रहेगा क्योंकि त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, जो परंपरागत रूप से पूरे भारत में घर खरीदने का सबसे अच्छा समय रहता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है और हमें अक्टूबर में एक अरब खुराक का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है. इससे बाजार की धारणा में और सुधार होगा. सभी शहरों में हैदराबाद में जनवरी-अगस्त 2021 के दौरान कुल बिक्री सबसे ज्यादा 35 प्रतिशत बढ़कर 25,716 इकाई हो गयी, जो एक साल पहले की अवधि में 16,645 इकाई थी.