Harshal Patel equals Dwayne Bravo record: आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. आरसीबी (RCB) केकेआर से मिली हार के बाद भले ही लीग से बाह हो गई हो, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. आईपीएल के 14 साल के इतिहास में कोई भी भारतीय खिलाड़ी जो कारनामा नहीं कर सका उसे हर्षल पटेल ने कर दिखाया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में केकेआर (KKR) के खिलाफ  हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 19 रन देकर 2 विकेट झटकने का काम किया. इसके साथ ही हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट भी पूरे कर लिए. एक सीजन के दौरान इतने विकेट अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने हासिल नहीं किए थे. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलते हुए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 2013 में 32 विकेट झटके थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

हर्षल पटेल ने की ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी

हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने अंतिम मैच में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हर्षल पटेल ने मौजूदा सीजन में 56.2 ओवर गेंदबाजी की. 8.14 की इकोनॉमी से 459 रन देकर 32 विकेट अपने नाम किए. मैच के बाद हर्षल पटेल ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के रूप में भले ही विराट कोहली के सफर का अंत बिना किसी इंडियन प्रीमियर लीग खिताब के हुआ हो लेकिन फ्रेंचाइजी वर्षों से टीम के प्रति उनके योगदान का 'जश्न' मनाएगी. 

कोहली की कप्तानी पर गेंदबाज ने कही यह बात

पीटीआई के मुताबिक हर्षल ने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी और आईपीएल के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला करने वाले कोहली 'नेतृत्वकर्ता' रहेंगे. हर्षल ने सोमवार को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की हार के बाद कहा कि कप्तान के लिहाज से, कुछ लोग कप्तान होते हैं और कुछ नेतृत्वकर्ता होते हैं, वह निश्चित तौर पर एक नेतृत्वकर्ता है. उसके पास कप्तानी का तमगा नहीं है इसका मतलब यह नहीं है कि वह नेतृत्वकर्ता से कम है.