India vs New Zealand 1st Test Day 5 latest Updates: भारतीय टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत हासिल करते-करते रह गई. भारत को आठ ओवर में जीत के लिए एक विकेट चाहिए था, लेकिन भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सके. भारतीय स्पिनर रचिन रवींद्र (18*) और एजाज पटेल (2*) की जोड़ी को नहीं तोड़ पाए. लिहाजा न्यूजीलैंड की टीम यह मैच ड्रॉ पर खत्म करने में सफल रही. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच के दौरान भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अश्विन हरभजन सिंह को पछाड़कर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. अश्विन ने अपने 80वें टेस्ट में यह कमाल किया . इस लिस्ट में टॉप पर महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं. भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने 434 टेस्ट विकेट लिये हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

हरभजन सिंह ने अश्विन को दी बधाई

अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन टॉम लैथम को आउट करके 418वां विकेट लिया. हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिये थे. अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन विकेट चटकाये थे. अश्विन की इस उपलब्धि पर हरभजन ने पीटीआई से कहा कि मैं अश्विन को बधाई देना चाहता हूं . उम्मीद है कि वह भारत के लिये और कई मैच जीतेगा. उन्होंने कहा कि मुझे तुलना पसंद नहीं है .हमने अलग दौर में अलग विरोधियों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेली . मैने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अब अश्विन वही कर रहा है .

वसीम अकरम को भी छोड़ा पीछे

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर आ गए . उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) को भी पछाड़ा . मौजूदा टेस्ट क्रिकेटरों में अश्विन से अधिक विकेट इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (524) और जेम्स एंडरसन (632) के हैं . अश्विन ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था . उन्होंने बल्ले से भी जौहर दिखाते हुए 2685 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक शामिल है . उन्होंने 111 वनडे में 150 और 51 टी20 में 61 विकेट लिये हैं .