प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्‍त को बड़ी सौगात दे सकते हैं. वह लाल किले की प्राचीर से भाषण में एक देश एक राशन कार्ड (one nation one ration card) योजना का ज़िक्र कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक एक देश एक राशन कार्ड योजना की डिटेल पीएमओ भेज दी गई है. अब तक 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस योजना में शामिल हो चुके हैं. मोदी सरकार मार्च 2021 तक इस योजना को पूर्ण रूप से ( 100 फीसदी ), देश मे लागू करने के लक्ष्य लेकर चल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, आने वाले महीनों में जो अन्य राज्य इसमें शामिल होने जा रहे हैं-

1 सितंबर - लक्षद्वीप और लद्दाख

1 अक्टूबर - तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, दिल्ली

1 दिसंबर - मेघालय

1 जनवरी 2021 - पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश

एक देश एक राशन कार्ड

Aadhaar लिंक एक ही राशन कार्ड को देश के किसी भी हिस्से में रहते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत अनाज और चना लिया जा सकता है.

कैसे बनवाएं राशन कार्ड

इसे बनवाने के लिए आपको जन सुविधा केन्द्र (CSC) पर जाना होगा. यहां आप नए राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरकर अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है. जन सुविधा केन्द्र सारी डिटेल्स ऑनलाइन भर देते हैं और बदले में आवेदनकर्ता को एक स्लिप देते हैं. वह स्लिप आवेदनकर्ता को तहसील में मौजूद Food supply officer को देनी होती है. इसमें कुछ फीस भी चार्ज होती है.

Zee Business Live TV

फॉर्म

उत्‍तर प्रदेश के निवासी हैं तो राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म https://fcs.up.gov.in/Important/formdownload.aspx# पर मिलेगा. इस फॉर्म को भरकर भी Food supply विभाग में दिया जा सकता है.

कार्रवाई

फॉर्म भरने के बाद उसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. उसमें दी गई जानकारी का मिलान होता है. सही निकलने के बाद अफसर राशन कार्ड जारी कर देते हैं. इसमें 1 महीने का टाइम लगता है.