Ration Card: एक परिवार के लिए राशन कार्ड उतना ही जरूरी है, जितना किसी व्यक्ति के लिए आधार कार्ड. इसमें परिवार के सदस्यों का डिटेल्स होता है. वहीं राशन कार्ड से कई तरह की सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. इससे गरीबों को सब्सिडी वाला राशन तो मिलता ही है साथ ही पहचान के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इसका इस्तेमाल नागरिकता के प्रूफ, एड्रेस प्रूफ के लिए भी किया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई जगह होता है इस्तेमाल

कई बार किसी वजह से राशन लिस्ट से नाम हट जाता है, ऐसे में आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासतौर पर तब जब आपको पता भी न लगे कि राशन कार्ड की लिस्ट में से आपका नाम हट गया है. हम आपको घर बैठे राशन कार्ड में नाम चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं. इसके जरिए आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

इस तरह कर सकते हैं चेक

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/Default.aspx पर जाएं

- इसके बाद राशन कार्ड वाला ऑप्शन सलेक्ट करें.

- अब आपको Ration Card Details On State Portals वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.

- फिर आपको इसमें अपना राज्य और जिले का चुनाव करना होगा.

- जिले के बाद आपको अपने ब्लॉक के नाम दर्ज करना होगा, फिर पंचायत का नाम चुनना होगा.

- आप यहां अपनी राशन की दुकान के दुकानदार का नाम और राशन कार्ड के प्रकार का चयन करें.

- इसके बाद आपके सामने नाम की एक लिस्ट आएगी, जो राशन कार्ड होल्डर्स की होती है. फिर आप इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

- अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तो आपका नाम कटा नहीं है. आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें