Rajinikanth Quits Politics: सुपरस्टार रजनीकांत (Actor Rajinikanth) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. यही वजह है कि उनसे जुड़ी किसी भी चीज की जानकारी हर फैन रखना चाहता है. साउथ ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. वह जब घर से बाहर निकलते हैं तो उनसे मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है. रजनीकांत (Actor Rajinikanth) ने सोमवार को अपनी राजनीतिक जीवन से जुड़ा एक बेहद ही अहम फैसला लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजनीकांत (Actor Rajinikanth) ने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदरम( Rajni Makkal Mandram party ) के पदाधिकारियों से बातचीत कर इस बात का फैसला लिया. रजनीकांत ने इस बातचीत के दौरान कहा है कि भविष्य में उनकी अब राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रजनीकांत (Actor Rajinikanth) ने रजनी मक्कल मंदराम पार्टी को भंग करते हुए अब कभी भी राजनीति में नहीं आने का एलान किया है. 

अब राजनीति में एंट्री नहीं करेंगे थलाइवा 

इसके साथ ही रजनीकांत (Actor Rajinikanth) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है. हालांकि, रजनीकांत ने जिस पार्टी को भंग किया है, उसके कार्यकर्ता अब भी जनता के लिए काम करेंगे. लेकिन अब इनकी पार्टी का एक नया नाम होगा. पार्टी खत्म करने के बाद रजनीकांत ने कहा कि संगठन अब 'रजनी रसीगर नरपानी मंदराम' (Rajini Rasigar Mandram) के नाम से जनता के लिए काम करेगी. 

लंबे समय से रजनीकांत के राजनीति में आने को लेकर हो रही थी चर्चा 

लंबे समय से रजनीकांत (Actor Rajinikanth) के राजनीति में आने की चर्चाएं जोरों पर थी. लेकिन अब रजनीकांत के इस बयान ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. हालांकि, इससे पहले दिसंबर, 2020 में भी रजनीकांत ने राजनीति में ना आने की घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर पॉलिटिक्स में एंट्री की तरफ अपनी दिलचस्पी दिखाई थी. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि रजनीकांत जल्द ही चुनाव के मैदान में उतर सकते हैं. 

 स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान रहे हैं रजनीकांत

स्वास्थ्य कारणों की वजह से रजनीकांत ने आखिरी बार राजनीति में नहीं आने का फैसला किया था. वहीं कोरोना काल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान भी रजनीकांत की हालत बिगड़ गई थी. यहां तक कि उनके साथ काम करने वाले कई लोग कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे. इससे पहले 2016 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. रजनीकांत पिछले कुछ समय से लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरते रहे हैं.