राजस्थान (Rajasthan) में कोविड महामारी के कारण पिछले 7 महीनों से बंद चल रहे स्कूल 2 नवंबर से खुल सकते हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम कक्षा 10 वीं से 12 वीं के लिए स्कूल (Rajasthan schools) खोले जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से हाईस्कूल खोलने का फैसला राज्य सरकारों के ऊपर छोड़ दिया था. हालांकि उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में 19 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं. राजस्थान सरकार की तरफ से स्कूल खोलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार (Rajasthan government) को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें 2 नवंबर से कक्षा 10वीं से ऊपर की कक्षाओं को खोलने की बात कही गई है. अब विभाग को राज्य सरकार के फैसले का इंतजार है.

उन्होंने बताया कि इसके लिए रिपोर्ट के साथ स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देशों का ड्रॉफ्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया है. इस रिपोर्ट में कम से कम स्कूलों को 150 दिनों तक खोलने की बात कही गई है.

दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

उधर, दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि स्कूल खोलने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है और अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. स्कूलों से ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी. 

यूपी सहित कई राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल

उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम समेत कई राज्यों में 19 अक्टूबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल चुके हैं. स्कूलों को दो पालियों में खोला जा रहा है और हर क्लास में 50 फीसदी बच्चे ही बुलाए जा रहे हैं. पहली पाली में 10वीं और दूसरी पाली में 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए क्लास लग रही हैं.

स्कूल खोलने की गाइडलाइन

स्कूल खोलने को लेकर केंद्र सरकार ने अलग से गाइडलाइन जारी की हैं. इन गाइडलाइन के अनुसार,

फर्नीचर, स्टेशनरी, कैंटीन, लैब के साथ ही पूरे परिसर और क्लास रूम को रोज सैनिटाइज करना होगा.

गाइडलाइन में कहा गया है कि एक कक्षा में एक दिन में 50 फीसदी बच्चे ही बैठेंगे. दूसरे दिन बाकी के बच्चों की पढ़ाई होगी. कक्षा में दो बच्चों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी जरूर होनी चाहिए.

बच्चे को यूनिफार्म में पूरी आस्तीन की शर्ट, फुल पैंट और जूते-मोजे पहनना जरूरी होगा. स्कूल में टीचर और छात्रों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा.

गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि स्कूलों की तरफ से छात्रों पर स्कूल में आने के लिए कोई दबाव नहीं डाला जाएगा.