Rajasthan News in Hindi: कोरोना और खासकर ओमिक्रॉन वेरिएंट का कहर अब भारत में बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को कोरोना के 2.47 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए थे. वहीं देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल मामले में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग प्रयास कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में कोरोना का कहर तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से केंद्र सरकार लगातार वैक्‍सीनेशन बढ़ाने पर जोर दे रही है. जबकि राज्य सरकारें अलग-अलग तरह से अपने लोगों को अधिक से अधिक सुरक्षा देने का प्रयास कर रही है. इसके तहत अब राजस्थान सरकार ने खास पहल शुरू की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

राजस्थान में शुरू की गई 'बाइक एंबुलेंस' की सुविधा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को घर पर ही दवाएं पहुंचाने के लिए 'बाइक एंबुलेंस' सुविधा शुरू की है. एक अधिकारी ने बताया कि गृह पृथक-वास में रह रहे मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है. ऐसे संक्रमित अब '108' नंबर पर संपर्क करके घर बैठे ही दवा मंगवा सकते हैं. सरकारी बयान के अनुसार, जयपुर शहर में 25 बाइक एंबुलेंस तैनात की गई हैं. इसमें कोविड मरीजों को 108 नंबर पर कॉल करने पर दवाइयां बाइक एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर पर उपलब्ध करायी जाएंगी.

सरकार की इस पहल से लोगों को मिलेगी राहत

कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब संक्रमित मरीज और उनके परिजन जो होम आइसोलेशन में रहते समय दवाइयों को पाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. ऐसी स्थिति में दवाई लाने में बहुत दिक्कत होती थी संक्रमित हेल्पलाइन पर फोन करते और मरीज तक दवा पहुंचने में कई बार लंबा समय लग जाता था लेकिन अब राजस्थान में लोगों को इससे राहत मिलेगी. गुरुवार को राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,881 नये मामले मिले, जिनमें से 2,785 मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं.