Rajasthan Assembly Polls 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की है. पार्टी ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा नेता अजीत सिंह मेहता टोंक से गहलोत के पूर्व डिप्टी और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. भाजपा की तीसरी लिस्ट के मुताबिक, बालमुकंद आचार्य को हवामहल से मैदान में उतारा गया है, जिस सीट के लिए कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. 

तीन लिस्ट में 182 उम्मीदवारों का एलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा ने इसके पहले दो लिस्ट में 124 कैंडिडेट्स का एलान किया है. इस तीसरी लिस्ट को मिलाकर पार्टी ने अभी तक 200 विधानसभा सीटों में से 182 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को  उतारा है.

 

25 नवंबर को पड़ेंगे वोट

राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। नामांकन छह नवंबर तक किए जा सकते हैं.