Rajasthan Polls 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 15 कैंडिडेट्स की पांचवी लिस्ट जारी की है. BJP ने कोलायत से उनकी जगह अंशुमान सिंह भाटी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने पत्रकार से नेता बने गोपाल शर्मा को सिविल लाइंस से मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला कांग्रेस नेता और अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह काचरियावास से है. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के करीबी माने जाने वाले अशोक परनामी को टिकट नहीं दिया है.

किन्हें मिला मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, पार्टी ने प्रह्लाद गुंजल को कोटा उत्तर से मैदान में उतारा है, जो राजे के करीबी हैं. पार्टी ने हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, अटरू विधानसभा सीट से राधेश्याम बैरवा को मैदान में उतारा है.

 

199 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान

पांचवीं सूची के साथ, भाजपा ने अब रेगिस्तानी राज्य में 199 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चार सूचियों में बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को तय किया गया है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.