Rail Kaushal Vikas Yojana 2023: अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. भारत सरकार देश के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई तरह के स्कीम चला रहा है. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कैसे अप्लाई करना होगा. 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार भारत सरकार के रेल मंत्रालय की ओर से 10वीं पास युवाओं के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है. जिसका नाम रेल कौशल विकास योजना है. इसका मकसद देश को बेरोजगारों को रोजगार देना है. इसके जरिए 10 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जाएगी. क्या है ये ट्रेनिंग प्रोग्राम भारत सरकार के रेल मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले इस प्रोग्राम में 100 से ज्यादा ट्रेनिंग कोर्स हैं. देश के बेरोजगार युवाओं को अपनी पसंद अनुसार इनमें से किसी प्रोग्राम में ट्रेनिंग लेना होगा. इसके बाद आपको आपके डिग्री के हिसाब से नौकरी दी जाएगी. क्या-क्या मिलेगा फायदा

  • इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग जाएगी.
  • ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान आपके रहने और खाने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जाती है.
  • इसके बाद युवाओं को ट्रेनिंग से संबंधित सर्टिफिकेट दिया जाता है.
  • इस सर्टिफिकेट के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन-कौन सा कर सकते हैं कोर्स रेलवे मंत्रालय भारत सरकार के रेल कौशल विकास योजना में 100 से ज्यादा स्किल डेवलपमेंट कोर्स चलाए जा रहे हैं. जिनमें   मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन वेल्डिंग टेक्नीशियन है. लिखित परीक्षा के बाद मिलता है सर्टिफिकेट आपको बता दें कि इस ट्रेनिंग के बाद एक लिखित परीक्षा ली जाएगी, इसमें अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में 55 प्रतिशत और  प्रैक्टिकल परीक्षा में 60 प्रतिशत नंबर लाना होगा.   जानें कौन कर सकता है अप्लाई

  • इसके लिए सिर्फ भारत का स्थायी निवासी ही अप्लाई कर सकता है.
  • आपके पास 10वीं की डिग्री होनी चाहिए.
  • आपकी उम्र 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत

  • दसवीं बोर्ड का मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवासीय प्रमाण पत्र

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

  • रेल कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर रेल कौशल विकास योजना 2023 का ऑप्शन दिखेगा
  • वहां आपको new candidate register  पर क्लिक करना होगा.
  • अब मांगी गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आप अपने डीटेल्स भरकर फॉर्म सब्मिट कर दें