Navjot Singh sidhu resigns: पंजाब कांग्रेस में आपसी घमासान खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब में मुख्‍यमंत्री पद छोड़ने के बाद से कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार सिद्धू पर हमलावर हैं. दोनों नेताओं के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. कैप्टन ने खुलेआम बयान दिया था कि वो किसी भी कीमत पर सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू किससे हैं नाराज?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब कांग्रेस की राजनीति में सिद्धू की एंट्री के बाद से उनकी और कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के बीच खींचतान चल रही है. सिद्धू का इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है जब कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. माना जा रहा है कि यहां अमित शाह के साथ उनकी मुलाकात हो सकती है. सिद्धू के साथ विवाद के बाद ही कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था, जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंपी गई है. हालांकि पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू को पंजाब का सीएम बनाया जा सकता है लेकिन कांग्रेस नेतृत्व मे आखिरी वक्त पर चौंकाना वाला फैसला लेते हुए दलित चेहरे चरणजीत चन्नी को पंजाब का सीएम बना दिया. 

सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

पंजाब में चन्नी सरकार के गठन के बाद सिद्धू को लगातार किनारे किया गया है. कैप्टन अमरिंदर उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सिद्धू ने इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में सिद्धू ने कहा है कि वह कभी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि इससे इंसान के चरित्र का पतन होता है. उन्होंने आगे लिखा कि पंजाब के भविष्य से किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं. इसके अलावा सिद्धू ने कहा कि पंजाब की सेवा करता रहूंगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें