Amarinder Singh submits resignation: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने अपने पद को छोड़ने का फैसला किया. अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने पहले ही बताया था कि अमरिंदर सिंह शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इससे पहले, अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनियया गांधी से बात की और बार-बार हो रहे ‘अपमान’ को लेकर नाराजगी एवं नाखुशी जताई. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक में इस्तीफा देने के बारे में फैसला किया.

भविष्य को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कही यह बात

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि कुछ महीनों में तीन बार विधायकों की बैठक बुलाने के बाद उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया. इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर उन्होंने मीडिया से अपनी बात कही. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य को लेकर कहा कि वह अपने साथियों से बातचीत करने के बाद फ्यूजर का कोई निर्णय लेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

अपमानित महसूस होने के बाद लिया सीएम पद छोड़ने का फैसला

हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि फिलहाल वह कांग्रेस में हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस अलाकमान जिसे चाहे, उसे मुख्यमंत्री बना सकता है. उन्होंने कहा कि मेरा फैसला आज सुबह हो गया था. मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और उनसे कह दिया था कि इस्तीफा दे रहा हूं. यह तीसरी बार हो रहा है. पहले विधायकों को बुलाया, दूसरी बार बुलाया और तीसरी बार बैठक कर रहे हैं. मैं अपमानित महसूस करता हूं. मेरे ऊपर अगर संदेह है तो ऐसे में मैने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया जाए.