Punjab: सीएम भगवंत मान का प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला, पैरेंट्स से मनमाने फीस नहीं वसूल पाएंगे स्कूल
Punjab: सीएम भगवंत मान ने पैरेंट्स को राहत देते हुए प्राइवेट स्कूलों को इस सेमेस्टर में एडमिशन फीस बढ़ाने से मना किया है. इसके साथ ही वे किसी खास दुकान से यूनिफॉर्म और किताबों को खरीदने को नहीं बोल सकते हैं.
Punjab: सीएम भगवंत मान ने बुधवार को निजी स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. बच्चों के माता-पिता को राहत देते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी प्राइवेट स्कूल (Private School) इस सेमेस्टर में अपने स्कूलों में एडमिशन फीस को नहीं बढ़ा पाएगा. इसके साथ स्कूल पैरेंट्स को किसी खास दुकान से यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने को नहीं बोल सकेंगे.
पैरेंट्स को मिली राहत
सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बताया कि पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं. राज्य के सभी निजी स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उन्होंने बताया कि इसी के साथ सभी प्राइवेट स्कूलों (Private School) को कहा गया है कि वे पैरेंट्स को यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए किसी खास दुकानों पर जाने के लिए नहीं बोल सकते हैं. स्कूलों को अपने इलाकों के सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने को कहा गया है. बच्चों के मात-पिता अपनी पसंद की दुकान से उन्हें खरीद सकते हैं.
लगातार फैसले ले रहे सीएम मान
सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) मुख्यमंत्री बनने के साथ ही लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. इसके पहले उन्होंने घर-घर राशन वितरण योजना की घोषणा की.
उन्होंने एक वीडियो में कहा था कि आप सरकार (AAP) ने राशन योजना के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है. इस योजना के तहत, लाभार्थियों के दरवाजे पर अच्छी क्वालिटी वाली राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी और अब किसी को भी इसके लिए लाइन में खड़े होने या अपना काम छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी.
25,000 नौकरियों को दी मंजूरी
इससे पहले 19 मार्च को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभाग में 25,000 नौकरियों के लिए मंजूरी दी.