भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब का आम आदमी उठा सकेगा आवाज, CM भगवंत मान पर्सनल WhatsApp नंबर करेंगे जारी
Punjab Anti-Corruption Helpline Number: पंजाब में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी की जाएगी. हेल्पलाइन जारी होने के बाद पंजाब के लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्टाचार की शिकायत भेज सकेंगे.
Punjab Anti-Corruption Helpline Number: चुनाव के रुझान आने के बाद पंजाब में मुख्यमंत्री की राज्य कमान भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने संभाल ली है. आज से विभानसभा का सत्र शुरू हो गया है. सीएम ने आज राज्य के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि 23 मार्च यानी की शहीद दिवस (Shaheed Diwas) पर एंटी-करप्शन हेल्पलाइन (Anti-corruption helpline) शुरू की जाएगी. अब से प्रदेश के लोग WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
भ्रष्टाचार मुक्त होगा पंजाब
सीएम मान ने कहा कि, 'पंजाब में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी की जाएगी. ये हेल्पलाइन भगत सिंह के शहीदी दिवस पर जारी होगी. हेल्पलाइन जारी होने के बाद पंजाब के लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्टाचार की शिकायत भेज सकेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, 'पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा कार्यालय मामले की जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.’
सीएम भगवंत मान से कर सकेंगे शिकायत
इतना ही नहीं पंजाब के करप्ट कर्मचारी व अधिकारियों की शिकायत इस हेल्पलाइन के जरिये सीधे सीएम भगवंत मान के पास पहुंचेगी. पंजाब सरकार 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन के लिए नंबर जारी कर देगी.
नेताओं की हफ्ता वसूली पर लगाम
एंटी करप्शन हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए सीएम मान ने आगे कहा कि, '99% लोग ईमानदार, 1% भ्रष्टाचारियों की वहज से सिस्टम बिगड़ता है. उन्होंने कहा कि वे ईमानदार के साथ हमेशा खड़े हैं. वहीं पंजाब को सुधारने के लिए यहां सबसे पहले हफ्ता वसूली बंद होगी. हफ्ता वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं कर सकेगा.'
केजरीवाल ने दिया ये संदेश
पंजाब में सीएम भगवंत मान के एंटी करप्शन हेल्पलाइन के फैसले की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, 'इस हेल्पलाइन को जारी करने का एक ही मकसद है, पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करना. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या नेता भ्रष्टाचार में लिप्त दिखे तो उसकी चुपचाप वीडियो बनाकर नंबर पर भेज दें. संबंधित व्यक्ति की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें