Punjab Cabinet: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार ने शनिवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कुल 25,000 सरकारी नौकरियां देने का प्रस्ताव पास कर दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री मान ने बताया कि कैबिनेट ने पंजाब पुलिस विभाग में 10,000 रिक्तियों और अन्य सरकारी विभागों में 15,000 रिक्तियों सहित कुल 25,000 सरकारी नौकरियां प्रदान करने का प्रस्ताव पारित किया है.

पार्टी के चुनावी वादों में था नौकरी का एजेंडा

आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि सरकार बनने के बाद वे युवाओं को रोजगार देंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

पंजाब में AAP के अन्य चुनावी वादों में, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने, रोजगार के अवसर पैदा करने, प्रति बिलिंग चक्र में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था और 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का भी वादा किया.

भष्ट्राचार को रोकने के लिए हेल्पलाइन

इससे पहले गुरुवार को सीएम मान ने घोषणा की कि 23 मार्च को 'शहीद दिवस (शहीद दिवस)' पर राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. मान ने कहा था कि लोग WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

दस मंत्रियों ने ली शपथ

पंजाब में आज दस मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता हरपाल सिंह चीमा और कुलदीप सिंह धालीवाल राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल हुए. चंडीगढ़ में राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों ने शपथ ली. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शपथ दिलाई.