PSEB Board Exam 2021: पंजाब सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव किया है. पंजाब शिक्षा विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल से शुरू होने वाले 10वीं बोर्ड एग्जाम और 22 मार्च से होने वाले 12वीं के एग्जाम को आगे के लिए टाल दिया गया है. इन एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक, पंजाब में अब 10वीं के बोर्ड एग्जाम 4 मई से 24 मई तक आयोजित किए जाएंगे. 12वीं के बोर्ड एग्जाम 20 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित किए जाएंगे. बोर्ड एग्जाम की नई डेट शीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी. 

बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के फिर से सक्रिय होने के कारण बोर्ड एग्जाम को एक महीने आगे बढ़ा दिया है. राज्य में 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी, अब 20 अप्रैल से शुरू होंगी. 10वीं के एग्जाम 9 अप्रैल से शुरू होने थे जो किए अब 4 मई से आयोजित होंगे.

 

pseb.ac.in लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें