Punjab: पंजाब में आगामी 1 जुलाई 2022 से बिजली कंज्यूमर्स को 300 यूनिट बिजली मुफ्त (300 unit electricity free in punjab) मिलेगी. माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से मिले इस सौगात से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिलेगा. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, पंजाब सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने शनिवार को इस बात की घोषणा की है. बता दें, हिमाचल प्रदेश में भी शुक्रवार को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने और ग्रामीण इलाकों में पानी बिल खत्म करने का भी एलान किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विज्ञापनों के माध्यम से हुई घोषणा

खबर के मुताबिक, पंजाब सरकार ने यह घोषणा राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग की तरफ से अलग-अलग समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों के माध्यम से की गई थी. आपको बता दें, आम आदमी पार्टी की पंजाब में बनी सरकार ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करने की कोशिश की है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले 300 यूनिट बिजली फ्री करने की बात अपने घोषणा पत्र में कही थी.

62.25 लाख कंज्यूमर को फायदा मिलेगा

उम्मीद है कि इस बात की औपचारिक घोषणा भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (punjab cm bhagwant mann) शनिवार को कभी भी कर सकते हैं. पंजाब सरकार (Bhagwant mann govt) ने एक तरह से दिल्ली सरकार के मॉडल को अपनाने की कोशिश की है. 300 यूनिट फ्री बिजली लागू होने से पंजाब (punjab) के करीब 62.25 लाख कंज्यूमर को इसका फायदा मिलेगा. राज्य में वैसे कुल 73.80 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. यह फैसला हाल ही में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद लिया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पहले के मुख्यमंत्री ने भी घटाए थे दाम

पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रजीत सिंह चन्नी ने भी बीते साल नवंबर में पंजाब (punjab) में बिजली के रेट 3 रुपये प्रति यूनिट घटाए थे. इसमें कहा गया था कि पहले 100 यूनिट के लिए 1.19 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से चुकाने होंगे. घरेलू उपभोक्ता के लिए पहले यह रेट 4.19 रुपये प्रति यूनिट था. इसके बाद 100 से 300 यूनिट के बीच 4 रुपये प्रति यूनिट का रेट तय किया था, जो पहले 7 रुपये था. फिर 300 यूनिट से ज्यादा खर्च करने वालो को 5.76 रुपये प्रति यूनिट का रेट तय किया था जो पहले 8.76 रुपये प्रति यूनिट था.