Project O2 for India: कोरोना महामारी की दूसरी लहर (Second wave of covid19) में जिस तरह ऑक्‍सीजन के लिए हाहाकार मचा था. अब सरकार ने इससे सबक लेते हुए एक पहल 'प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया' शुरू की है, जिससे देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मेडिकल ऑक्‍सीजन की डिमांड को पूरा किया जा सके. केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के ऑफिस ने बताया कि देश में ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’ (Project O2 for India) पहल शुरू की गई है. जियोलाइट्स जैसे अहम रॉ मटीरियल की सप्‍लाई, छोटे ऑक्सीजन प्‍लांट की स्थापना और कंप्रेसर की मैन्‍युफैक्‍चरिंग सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में चिकित्सीय ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. मेडिकल ऑक्‍सीजन की मौजूदा मांग को पूरा करते हुए भविष्य में पर्याप्त सप्‍लाई सुनिश्चित करने के लिए इसका प्रोडक्‍शन काफी जरूरी हो गया है. 

क्या है ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल बयान के मुताबिक, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के ऑफिस का ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’ मेडिकल ऑक्‍सीजन की मांग में हुई इस बढ़ोतरी को पूरा करने के मकसद से तैयार किया गया है. साथ ही यह प्रोजेक्‍ट ऑक्सीजन उत्पादन में देश की क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रहे स्‍टेकहोल्‍डर्स को मदद के लिए है. ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया’ के तहत ऑक्सीजन को लेकर एक नेशनल कंसोर्टियम, जिओलाइट्स जैसे अहम रॉ मटीयिरयल की देशभर में सप्‍लाई, छोटे ऑक्सीजन प्‍लांट की स्थापना, कंप्रेसर की मैन्‍युफैक्‍चरिंग, ऑक्सीजन प्‍लांट, कसंट्रेटर व वेंटिलेटर आदि की सप्‍लाई सुनिश्चित करना है.’’

लॉन्‍ग टर्म की तैयारियां

कंसोर्टियम न केवल शॉर्ट टर्म राहत देने में मददगार है बल्कि लॉन्‍ग टर्म तैयारियों के लिए मैन्‍युफैक्‍चरिंग इकोसिस्‍टम को मजबूत करने के लिए भी काम कर रहा है. विशेषज्ञों की एक समिति भारत स्थित मैन्‍युफैक्‍चरर, स्टार्ट-अप और MSME के एक पूल से अहम इक्विपमेंट जैसे ऑक्सीजन प्लांट, कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर का वैल्‍यूएशन कर रही है. मैन्‍युफैक्‍चरिंग और सप्‍लाई पूल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (टीसीई), सी-कैंप, बेंगलुरु; ईट कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी हैदराबाद, आईआईएसईआर, भोपाल; वेंचर सेंटर, पुणे; और 40 से अधिक एमएसएमई शामिल हैं. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.