ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने राज्य में कोविड जांच (COVID-19 testing) की सुविधा बढ़ाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम और लैब रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen) और आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच की मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने इन दोनों तरीकों से सैंपल की जांच के लिए अलग दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इस सिलसिले में प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाइडलाइन में कहा गया है कि जांच के रिजल्ट व्यक्ति को जारी किए जाने से पहले राज्य सरकार को भेजे जाएंगे.

जांच के लिए सरकार ने फीस भी तय की है. रैपिड एंटीजन जांच के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल या लैब अधिकतम 450 रुपए ले सकेंगे. आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 2200 रुपये रखी गयी है.

 

1,434 नए मरीज

ओडिशा में कोविड-19 के 1,434 नए मरीज आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34,913 हो गई जबकि 10 और लोगों के जान गंवाने से मरने वालों की संख्या 197 हो गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के नए मरीज 29 जिलों में सामने आए हैं. इनमें से सबसे अधिक 320 गंजाम, 218 खुर्दा, 197 रायगढ़, 123 कटक, 91 गजपति और 76 मामले सुंदरगढ़ में सामने आए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिले गंजाम में शनिवार से अब तक चार मरीजों की मौत हुई. खुर्दा में तीन, जाजपुर में एक, सुंदरगढ़ में एक और कालाहांडी में एक व्यक्ति ने जान गंवाई.

ओडिशा में अब भी 13,403 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,274 लोग इस बीमारी से ठीक चुके हैं.