Tokyo Olympics 2020 latest news: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों (Tokyo Olympics Indian Players) का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. आने वाले दिनों में भारत की झोली में कुछ और मेडल आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस ओलंपिक में जो सबसे अच्छी चीज भारतीय दृष्टिकोण से देखने को मिली वह यह रही कि ओलंपिक इतिहास में पहली बार पुरुष और महिला हॉकी की टीम ने एक साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हालांकि, सेमीफाइनल में पुरुष टीम को बेल्जियम के हाथों का हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल अभी भी टीम अपने नाम कर सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणतंत्र दिवस यानी 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पूरे भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले में आमंत्रित करेंगे. वह वहां सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे. इस दौरान वह खिलाड़ियों से उनके ओलंपिक सफर के बारे में भी जानने की कोशिश करेंगे. भारत की ओर से इस ओलंपिक में सबसे पहला सिल्वर मेडल मीराबाई चानू ने जीता था. 

पीवी सिंधू ने कांस्य पदक जीतकर निभाया पीएम से किया वादा

इसके बाद पीवी सिंधू ने कांस्य पदक के लिए मैच में चीन की ही बिंग जियाओ को हरा दिया. पहले से गेम में 21-13 और दूसरे में 21-15 से जीत हासिल की. ओलंपिक में जाने से पहले पीवी सिंधु ने पीएम नरेंद्र मोदी से ओलंपिक से मेडल लाने का वादा भी किया था. वहीं बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन भी सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. अब सबकी निगाहें 4 अगस्त को उनके सेमीफाइनल मैच पर है. 

मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीत रौशन किया देश का नाम

 

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया. पीएम मोदी मीराबाई चानू की तारीफ कर चुके हैं. वहीं अब भारतीय महिला हॉकी टीम के पास भी खुद को साबित करने का मौका होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम अगर सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो भारत को एक और मेडल मिलना पक्का है. वहीं ओलंपिक में मैरी कॉम जैसी कुछ खिलाड़ी ऐसी भी रही जो बेहद करीब आकर मेडल जीतने में सफल नहीं हो सकी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें