Pradhan Mantri Digital Health Mission: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत कर दी है. कोरोना की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत की. इस योजना के लागू होने के बाद पूरे देश में एक डिजिटल हेल्थ सिस्टम तैयार किया जा सकेगा.

PM मोदी ने बताया क्रांतिकारी परिवर्तन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी ने आज आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत कर दी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस हेल्थ मिशन की शुरुआत करने के बाद कहा कि बीते सात वर्षों में, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। आज एक ऐसे मिशन की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की ताकत है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

बता दें कि अभी तक इस स्वास्थ्य मिशन को राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के नाम से जाना जाता है और अब पीएम मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के नाम से पूरे देश में रोल आउट करेंगे. बता दें कि आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पूरे देश में लागू किया जा रहा है.

इस योजना के फायदे

प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इससे न केवल मरीजों को बल्कि डॉक्टरों, शोधकर्ताओं को भी काफी लाभ पहुंचेगा. डिजिटल होने की वजह से कागजी कार्रवाई सं छुटकारा मिल जाएगा और डॉक्टर भी भली प्रकार से समझ सकेगा कि मरीज को पूर्व में कौन कौन सी बीमारी थी और आगे कौन से कदम उठाने हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल सब्सिक्राइबर्स, लगभग 80 करोड़ इंटरनेट यूजर, करीब 43 करोड़ जनधन बैंक खाते इतना बड़ा कनेक्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया में कहीं नही है। 

'कोविन ऐप का बहुत बड़ा रोल'

पीएम मोदी ने कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत भारत आज करीब-करीब 90 करोड़ वैक्सीन डोज लगा पाया है तो इसमें Co-WIN का बहुत बड़ा रोल है.

'जनता को मिलेगी एक डिजिटल हेल्थ आईडी'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आयुष्मान भारत- डिजिटल मिशन, अब पूरे देश के अस्पतालों के डिजिटल हेल्थ सोल्यूशंस को एक दूसरे से कनेक्ट करेगा। इसके तहत देशवासियों को अब एक डिजिटल हेल्थ आईडी मिलेगी। हर नागरिक का हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रहेगा.

'मेडिकल एजुकेशन में भी बदलाव'

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हेल्थ सेक्टर को ट्रांसफॉर्म करने के लिए मेडिकल एजुकेशन में भी अभूतपूर्व रिफॉर्म्स हो रहे हैं। 7-8 साल में पहले की तुलना में आज अधिक डॉक्टर्स और पैरामेडिकल मैनपावर देश में तैयार हो रही है.