प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज (Aatm Nirbhar Bharat App Innovation Challenge) शुरू किया है. यह चैलेंज ऐसे भारतीय ऐप्स (Indian Apps) की पहचान करने के लिए है जो पहले से ही देश के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और जिनमें अपनी श्रेणी में विश्व स्तर (World level) के ऐप्स बनने की क्षमता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट करते हुए कहा, “आज टेक और स्टार्ट अप समुदाय में विश्व स्तरीय मेड इन इंडिया ऐप (World Class Made in India App) बनाने के लिए भारी उत्साह है. उनके विचारों और उत्पादों को सामने लाने के लिए इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information and Technology) और अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission) आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च कर रहा है.”

प्रधानमंत्री ने कहा “यह चुनौती आपके लिए है यदि आपके पास इस तरह के उत्पाद हैं या यदि आपको लगता है कि आपके पास ऐसे उत्पादों को बनाने के लिए एक दृष्टि और विशेषज्ञता है तौ मैं तकनीकी समुदाय के अपने सभी दोस्तों से इसमें भाग लेने का आग्रह करता हूं.”

भारतीय ऐप डेवलप करने के लिए बेहतर माहौल तैयार करने के लिए अटल इनोवेशन मिशन - नीति आयोग के साथ मिल कर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारतीय तकनीकी उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए डिजिटल इंडिया आत्म-निर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज को शुरू किया है. 

 

दो स्टेप में पूरा होगा होगा ये इनोवेशन चैलेंज 

आज लॉन्च किए जा रहे ट्रैक 1 ऐप इनोवेशन चैलेंज के जरिए उन बेहतर भारतीय ऐप की पहचान की जाएगी जो पहले से ही लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और उनमें कुछ और सुधार की गुंजाइश है साथ ही वे अपनी श्रेणी में विश्व स्तर का ऐप बनने की क्षमता रखते हों. लीडर बोर्ड पर ऐप दिखाने के लिए  नकद पुरस्कारों और प्रोत्साहन के साथ यह इनोवेशन चैलेंज देश में ऐप डेवलप करने का एक माहौल तैयार करेगा. ‘मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड’ थीम के तहत इस चैलेंज को शुरू किया गया है. यानी भारत सहित पूरी दुनिया के लिए भारत में निर्माण. यह चैलेंज एक महीने में पूरा हो जाएगा.

इस ऐप इनोवेशन चैलेंज के बाद सरकार आत्म-निर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज के ट्रैक 2 को भी लॉन्च करेगी जो भारतीय स्टार्ट-अप / उद्यमियों / कंपनियों की पहचान करने का काम करेगा और उन्हें नए आइडिया लाने, Incubation, प्रोटोटाइप बनाने और उनके इस्तेमाल को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. यह ट्रैक लंबे समय तक चलेगा.

 

आत्म-निर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज ट्रैक 1 के तहत इन 8 तरीकों के ऐप सेलेक्ट किए जाएंगे 

  • ऑफिस प्रोडक्टिविटी और वर्क फ्रॉम होम के लिए ऐप 
  • सोशल नेटवर्किंग ऐप 
  • ई-लर्निंग
  • इंटरटेंटमेंट ऐप 
  • स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती
  • एग्रीटेक और फिन-टेक सहित बिजनेस 
  • समाचार
  • स्पोट्स ऐप 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यहां करें रजिस्ट्रेशन 

इनोवेशन चैलेंज 4 जुलाई 2020 से innovate.mygov.in/app-challenge पर उपलब्ध होगा. एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तिथि 18 जुलाई 2020 है. अप्लाई करने वाले को अपना प्रपोजल जमा कराने के पोर्टल www.mygov.in पर लॉग ऑन करके रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. 

चुने गए ऐप को मिलेगा इनाम 

एप्लीकेशन बनाने के लिए मिलने वाली एप्लीकेशन की स्कूटनी के लिए एक खास ज्यूरी रहेगी जिमसें एजुकेश्निस्ट और प्राइवेट सेक्टर से लोग होंगे. शॉटलिस्ट किए गए ऐप को इनाम मिलेगा. नागरिकों की जानकारी के लिए उन्हें लीडर बोर्ड पर भी दिखाया जाएगा. सरकार भी चुने गए एप्स को अपनाएगी, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के लिए भी लिस्ट किया जाएगा.