आज के डिजिटल दौर टेक्नोलॉजी ने हर व्यक्ति को अपनी बात रखने और साझा करने का एक ओपन प्लेटफॉर्म दिया है. जिसके जरिए लोग कई तरह की जानकारी पब्लिक के साथ साझा करते हैं. लेकिन ऐसे में आम जनता के लिए सही और गलत जानकारी के बीच फर्क करना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार लोग धोखे में आकर गलत जानकारी के चलते फ्रॉड का भी शिकार हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

जहां दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 1,60,000 रुपए की राशि दी जा रही है. ऐसे में सरकार की संस्था प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो PIB FACT CHECK ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस वीडियो की सच्चाई बताई है, और इस तरह के फेक वीडियो और जानकारी से बचने की सलाह दी है. हो सकता है कि आप ऐसे फेक जानकारी के जाल में फंसकर किसी तरह का पेमेंट कर दें और बाद में वह एजेंसी फ्रॉड निकले. 

जानिए वीडियो का क्या है कहना 

 

 

इस तरह के वीडियो बनाने के पीछे जालसाजों का मकसद आम लोगों को फंसाना होता है. इस वीडियो को ब्रेकिंग न्यूज की तरह चलाया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगाई गई है. और यहां दावा किया जा रहा है कि बेटियों को तुरंत 1,60,000 रुपए की नगद राशि दे दी जाएगी. सरकार ने इसे पूरी तरह फ्रॉड करार देते हुए साफ कहा कि ये फर्जी है और ऐसी कोई योजना चलाई नहीं जा रही है. आम लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने की जरूरत है.