Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) भारत सरकार की एक स्कीम है. इसका मकसद ग्रामीण और वंचित परिवारों को रसोई गैस जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन उपलब्ध कराना है. पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन का इस्तेमाल करते आ रहे इन वंचित परिवारों को इस स्कीम से बड़ा फायदा मिलता है. इस स्कीम में इन परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन (free LPG connection) दिए जाते हैं. सरकार का मानना है कि पारंपरिक ईंधन जैसे जलाऊ लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि के धुंए से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कैटेगरी में से कोई भी वयस्क महिला कर सकती है अप्लाई

अनुसूचित जाति (SC) परिवार

अनुसूचित जनजाति (ST) परिवार

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग

अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)

चाय और पूर्व- चाय बागान जनजातियाँ

वनवासी

द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले लोग

एसईसीसी परिवार (एएचएल टिन)

14 सूत्रीय घोषणा के मुताबिक गरीब परिवार

अप्लाई करने वाले की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.

ध्यान रहे एक ही घर में कोई दूसरा एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए

इन डॉक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत

अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी)

जिस राज्य से अप्लाई किया जा रहा है/दूसरे राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड 

लाभार्थी और उसकी फैमिली में वयस्क लोगों का आधार

एड्रेस प्रूफ - आधार को पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में लिया जाएगा, अगर उसी पते पर कनेक्शन लेना है. यानी ऐसे में सिर्फ आधार ही काफी है.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लिए अप्लाई करने में बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भी जरूरी है

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

आप एप्लीकेशन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ किसी डिस्ट्रीब्यूटर में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) स्कीम के तहत www.pmuy.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. देश की तीन दिग्गज कंपनियां- इंडेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) में योग्य लोगों को जरूरी डॉक्यूमेंट के आधार पर फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराती हैं.