Power cut in Chennai: चेन्नई के कुछ क्षेत्रों में कल दिनभर बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा. इसकी जानकारी खुद तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO)  ने दी. उन्होंने बताया कि यह कटौती मेंटेनेंस के काम होने का कारण हो रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TANGEDCO ने उन स्थानों की पूरी लिस्ट जारी किया है, जहां गुरुवार, 15 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली काटी जाएगी. मेंटेनेंस का काम पूरा होते ही शाम 5 बजे तक इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

बिजली कटौती से होंगे ये क्षेत्र प्रभावित

TANGEDCO की जानकारी के मुताबिक मदुरावॉयल के एमएमडीए कॉलोनी, गंगा नगर, वरलक्ष्मी नगर, धनलक्ष्मी नगर, राजीव गांधी नगर, कृष्णा नगर, बालमुरुगन नगर, गणपति नगर, अयप्पा नगर, राजराजन नगर, वनगरम मेट्टुकुप्पम रोड समेत आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे.

बिजली मंत्री ने दी थी कटौती की मनाही

इसके पहले तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बाजाली ने TANGEDCO को लॉकडाउन के दौरान मेंटेनेंस के काम के लिए बिजली कटौती नहीं करने का आदेश दिया था. लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, बच्चों ती ऑनलाइन क्लास होती है. इस दौरान बिजली में कटौती करने से उन्हे असुविधा होती. 

हालांकि दिसंबर, 2020 के बाद से मेंटेनेंस का काम नहीं होने के कारण कुछ जगहों पर बिजली के कनेक्शन में खराबी की भी जानकारी मिल रही थी. TANGEDCO केवल इमरजेंसी होने पर ही मेंटेनेंस का काम कर  रहा था.