PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 फरवरी को गुजरात में रहेंगे. इस दौरान वह देश भर में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा और पर्यटन से संबंधित 52,250 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस दौरान पीएम राजकोट(गुजरात), मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), और कल्याणी (पश्चिम बंगाल) स्थित चार नवनिर्मित एम्स का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम देश के सबसे  सुदर्शन सेतु का भी उद्घाटन करेंगे.

PM Narendra Modi Gujarat Visit: 980 करोड़ रुपए की लागत से बना है सुदर्शन सेतु, श्रीमद्भगवत गीता के श्लोकों से सजा होगा फुटपाथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के द्वारका के एक समारोह में प्रधानमंत्री लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से बने ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल देश में अपनी तरह का सबसे लंबा पुल है. सुदर्शन सेतु के दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है. इसके अलावा फुटपाथ के ऊपरी हिस्से में सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिसे एक मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा.

PM Narendra Modi Gujarat Visit: नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

सुदर्शन पुल ट्रांसपोर्ट को आसान बनाएगा और द्वारका और बेट-द्वारका के बीच यात्रा करने वाले भक्तों के समय को काफी कम कर देगा. पुल के निर्माण से पहले, तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए नाव परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था. यह प्रतिष्ठित पुल देवभूमि द्वारका के प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में भी काम करेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.  

PM Narendra Modi Gujarat Visit: रेल दोहरीकरण प्रोजेक्ट का भी करेंगे लोकार्पण 

8.4 MMTPA की क्षमता वाली 1194 किमी लंबी मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन को गुजरात तट पर मुंद्रा से हरियाणा के पानीपत में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी तक कच्चे तेल के परिवहन के लिए चालू किया गया था. प्रधानमंत्री सुरेंद्रनगर-राजकोट रेल लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी एनएच-27 के सामाखियाली से संतालपुर खंड तक छह लेन की पक्की सड़क की आधारशिला भी रखेंगे.