PM Narendra Modi e-RUPI Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4 बजकर 30 मिनट पर ई-वाउचर-बेस्ड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI लॉन्च करेंगे. यह डिजिटल पेमेंट के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस इंस्ट्रूमेंट है. यह क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर के तौर पर काम करता है. इसे लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंचाया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल पर किए एक पोस्ट में यह जानकारी शेयर की है. पीएम ने कहा है कि इससे सर्विस देने वाले और फायदा पाने वाले दोनों कनेक्ट हो जाएंगे. साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के फायदे पूरी तरह से सुनिश्चित हो सकेंगे.

यह पूरी तरह से कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस है. e-RUPI को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से डेवलप किया है.

 

कई तरह के मिलेंगे फायदे

e-RUPI से वेलफेयर सर्विस की लीक-प्रूफ डिलीवरी सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी पहल होने की उम्मीद है. इसका इस्तेमाल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी आदि जैसी योजनाओं के तहत मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, दवाओं और निदान के तहत दवाएं और पोषण सहायता प्रदान करने के लिए योजनाओं के तहत सेवाएं देने के लिए भी किया जा सकता है. यहां तक कि प्राइवेट सेक्टर भी अपने कर्मचारी कल्याण और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में इन डिजिटल वाउचर का फायदा उठा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें