Metro Rail in Agra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना (APRP) के पहले फेज के निर्माण कार्य का डिजिटल तरीके से शुरुआत करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आज जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. प्रोजेक्ट के पहले फेज को दिसंबर 2022 तक पूरा करने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने निर्देश जारी किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की जनता को आसान यातायात उपलब्‍ध कराने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मेट्रो रेल परियोजना की रफ्तार बढ़ा दी है. लखनऊ में मेट्रो रेल का ऑपरेशन शुरू करने और कानपुर में बहुत जल्‍द मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने जा रही सरकार अब आगरा (Agra) के लोगों को भी मेट्रो से सफर कराने की तैयारी में जुट गई है.

दिसंबर 2022 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो Metro will start running by December 2022

प्रोजेक्ट के पहले फेज के तहत दिसंबर 2022 तक सिकन्दरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. आगरा मेट्रो की कुल लागत (केंद्रीय करों सहित) 8379.62 करोड़ रुपए होगी. पहले फेज में सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. 

(रॉयटर्स)

ये होंगे मेट्रो स्टेशन Agra Metro stations

सबसे पहले ताज ईस्‍ट से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक पहली लाइन बनाई जाएगी. इस लाइन में कुल 6 मेट्रो स्‍टेशन बनाए जाएंगे. इसमें ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड 3 एलिवेटेड मेट्रो स्‍टेशन बनेंगे. ताज महल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे. दूसरा कॉरिडोर, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनेगा. इस कॉरिडोर की लंबाई 15.4 किलोमीटर होगी और इसके तहत कुल 14 स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर में, शहर के आगरा कैंट, सदर बाज़ार, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, आगरा कॉलेज, हरिपर्वत चौराहा, संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज क्रॉसिंग, कमला नगर, रामबाग़, फ़ाउंडरी नगर, आगरा मंडी और कालिंदी विहार पर मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा.

इस कंपनी को दिया गया है ठेका

आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के शुरुआती लाइन के एलिवेटेड भाग के सिविल निर्माण का ठेका मेसर्स सैम (इंडिया) बिल्टवेल प्राइवेट लि. को दिया गया है. प्रवक्ता के मुताबिक, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से आगरा की 26 लाख से ज्यादा आबादी को फायदा होगा. हर साल आगरा आने वाले करीब 60 लाख टूरिस्ट के लिए मेट्रो एक शानदार सेवा होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

शहर के मुख्य जगहों को एक साथ जोड़ा जाएगा

आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के रूप में आगरा शहर को एक अत्याधुनिक और विश्व स्तरीय ‘मास रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम’ (एमआरटीएस) उपलब्ध हो सकेगा. आगरा मेट्रो के कॉरिडोर्स की योजना इस तरह से बनाई गई कि शहर के 4 प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, प्रमुख बाज़ारों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा सकेगा.