Prime Minister Narendra Modi: कोरोनावायरस ( से बचाव के लिए टीके विकसित करने में लगीं तीन टीमों के साथ सोमवार यानी 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जेनोवा बायोफार्मा (Genova Biopharma), बायोलॉजिकल ई (Biological E) और डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy's) की टीम से कोविड-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी लेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्वीट (Prime Minister Office Tweet)

प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल, 30 नवंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये से कोविड-19 के टीके विकसित करने में जुटे तीन दलों के साथ बातचीत करेंगे. जिन टीमों से प्रधानमंत्री बात करेंगे, उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल शामिल हैं.

तीन शहरों का पीएम ने किया दौरा (PM visits three cities)

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को तीन शहरों का दौरा कर वहां के संस्थानों में कोरोना के टीके बनाने की डेवलपमेंट जानी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद स्थित जॉयडस बायोटेक पार्क (Zydus Biotech Park), हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) का दौरा किया. 

प्रधानमंत्री ने गर्व प्रकट किया (Prime Minister Expressed Pride)

इस दौरान प्रधानमंत्री ने गर्व प्रकट करते हुए कहा था कि भारत में डेवलप किए जा रहे हैं स्वदेशी टीकों में अब तक प्रगति काफी अच्छी रही है. उन्होंने टीके को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए किए जाने की प्रोसेस को और बेहतर करने के बारे में सुझाव भी मांगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

खबर के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्रमुख अदार पूनावाला का कहना है कि जुलाई तक केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन की 30-40 करोड़ डोज खरीद सकती है. उन्होंने कोरोना वैक्सीन की खुशखबरी देते हुए कहा कि सबसे पहले यह भारत के लिए उपलब्ध होगी. सीरम इंस्टीट्यूट जल्द ही कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अप्लाई करने की तैयारी में है.