New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 10 दिसंबर को नई संसद (New Parliament) की आधारशिला रखेंगे. नए संसद भवन के लिए भूमि-पूजन समारोह के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Prakash Birla) ने ऑफिशियल तौर पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए आज दोपहर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि नए भवन को त्रिकोण के रूप में डिजाइन किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई संसद का निर्माण मौजूदा कैम्पस के पास ही किया जाएगा. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को इसका टेंडर दिया गया है. इस भवन के निर्माण में 971 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसे 21 महीने में पूरा करने का टारगेट है.

नई संसद में होंगी ये चीजें (New Parliament Building)

नए भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत, संसद के सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक लाइब्रेरी, कई समिति कक्ष, फूड कोर्ट एरिया और पर्याप्त पार्किंग स्पेस सहित एक भव्य संविधान हॉल होगा. ओम बिड़ला के हवाले से बताया कि इमारत भूकंप रोधी भी होगी.

(PTI)

इसके निर्माण में 2,000 लोग सीधे तौर से जु़ड़े हैं, जबकि करीब 9,000 दूसरे लोग भी अप्रत्यक्ष तौर पर इसमें अपना योगदान दे रहे हैं. बिड़ला ने कहा कि नए भवन में 1,224 सांसद बैठ सकेंगे. राज्यसभा में कुल 384 सांसदों के बैठने के लिए जगह होगी.

वर्तमान इमारत ब्रिटिश काल की इमारत है (Current Parliament Building)

संसद की वर्तमान इमारत ब्रिटिश काल की इमारत है, जिसे एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने डिजाइन किया गया था. दोनों नई दिल्ली की प्लानिंग और निर्माण के लिए जिम्मेदार थे. वर्तमान भवन गोलाकार है और भारत के सबसे पॉपुलर स्मारकों में से एक है. यह महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस साल की शुरुआत में, सरकार ने एक नया संसद भवन बनाने का फैसला लिया था. जनवरी में, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा था कि 2022 में, जब देश आजादी के 75 साल मनाएगा, तब नए भवन में सत्र आयोजित किए जाएंगे.