PM Modi: उद्योग नगरी कानपुर को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर (मंगलवार) को कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के दीक्षांत समारोह में भी मुख्य अतिथि होंगे. यहां वो ब्लॉकचेन-बेस्ड डिजिटल डिग्री लॉन्च को करेंगे. छात्रों को यहां विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचेन-संचालित तकनीक के जरिए डिजिटल डिग्री भी जारी की जाएगी. वहीं पीएम मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 दिसंबर को कानपुर को मेट्रो का तोहफा

पीएम मोदी 28 दिसंबर, 2021 को कानपुर का दौरा करेंगे. यहां दोपहर करीब 1:30 बजे वो कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूरे हो चुके सेक्शन (completed section) का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे. इससे पहले वो सुबह करीब 11 बजे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. 

9 किलोमीटर लंबा है पहला सेक्शन

शहरों में तेजी से आवाजाही पर पीएम मोदी का काफी फोकस रहा है. कानपुर मेट्रो के पूरे हो चुके सेक्शन का उद्घाटन इस दिशा में एक और कदम है. आईआईटी कानपुर से मोती झील तक का ये सेक्शन 9 किलोमीटर लंबा है. प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे. आपको बता दें कानपुर मेट्रो की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है. इसकी पूरी लागत 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन 

इस दौरे में पीएम मोदी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. 356 किलोमीटर लंबी इस प्रोजेक्ट की क्षमता सालाना करीब 3.45 मिलियन मीट्रिक टन है. यह परियोजना मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैला हुआ है. इसे 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है. इस प्रोजेक्ट से इस इलाके में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम प्रोडक्ट पहुंचाने में मदद मिलेगी.

IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट होंगे. दीक्षांत समारोह के दौरान सभी छात्र राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचेन संचालित टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल डिग्री जारी की जाएगी. वो यहां ब्लॉकचेन बेस्ड डिजिटल डिग्रियों का शुभारंभ करेंगे. खास बात ये है कि इन डिजिटल डिग्रियों को ग्लोबली वेरिफाई किया जा सकता. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें