PM Modi Meeting on Covid-19: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार शाम मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री कल शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान, पीएम मोदी देश में कोविड की स्थिति और वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू किए गए कदमों की समीक्षा करेंगे.

 

सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री राज्यों से उनके समस्याओं, बेस्ट प्रैक्टिस और पब्लिक हेल्थ रिस्पॉन्स के बारे में चर्चा करेंगे. 

रविवार को पीएम ने की थी हाई-लेवल मीटिंग

पीएम मोदी ने रविवार को कोविड 19 की स्थिति, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स की तैयारियों, देश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron को लेकर एक हाई-लेवल मीटिंग की थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

राज्यों से उनकी स्थिति का लेंगे जायजा

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राज्यों से उनके समस्याओं, बेस्ट प्रैक्टिस और पब्लिक हेल्थ रिस्पॉन्स के बारे में चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई जाएगी.

पीएम मोदी ने अधिकारियों को जिला स्तर पर पर्याप्त हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.