कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) पहुंच कर कोरोना वायरस का पहला टीका लगवाया. इस मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली. पीएम मोदी ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे कोरोना टीका (Corona vaccine) जरूर लगवाएं. खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी बिना तय रूट के ही एम्स पहुंचे थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM ने ट्वीट कर दी ये जानकारी PM tweeted this 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'एम्स में कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) की पहली डोज ली. हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को कम समय में मजबूत बनाने के लिए उल्लेखनीय काम किया है. मैं उन सबसे अपील करता हूं कि जो लोग कोरोना टीका लगाने के लिए योग्य हैं वे वैक्सीन लें. आइए, साथ मिलकर भारत को Covid-19 मुक्त बनाएं. खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सिन (covaxin) की पहली खुराक ली. 

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण (Phase 2 of COVID-19 vaccination)

कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश में चलाए जा रहे टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का ऐलान बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया. इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्याद उम्र के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जाएगा.

 

10,000 सेंटर्स पर लगाया जाएगा टीका

कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड में 10 हजार सरकारी केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा और जो लोग सरकारी केंद्रों पर टीका लगवाने आएंगे, उन्हें मुफ्त टीका लगाया जाएगा. 20,000 प्राइवेट होस्पिटलों में टीकाकरण का इंतजाम किया गया है. जो लोग प्राइवेट क्लिनिकों या हॉस्पिटल (private vaccination centre) पर टीका लगवाएंगे वहां उन्हें पैसा देना होगा. 

 

250 रुपये में लगेगा कोरोना का टीका (Covid-19 Vaccination Charges )

प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोरोना के टीकाकरण के लिए 250 रुपये की अधिकतम सीमा तय की गई है, इसमें 150 रुपया टीके की कीमत है और 100 रुपये सर्विस चार्ज के तौर पर वसूलने की अनुमति होगी. इस तरह कोरोना टीके की दो खुराक के लिए आपको 500 रुपये देने होंगे. राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.