भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरटीआई से टेलीफोन पर यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक से बातचीत की, मोदी ने पीएम सुनक को उनके कार्यकाल का एक साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर दी बधाई. साथ ही दोनों नेताओं ने ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, सिक्योरिटी और हेल्थ सेक्टर में कंपनियों को मजबूत बनाने के लिए साझेदारी की है. बता दें कि नरेन्द्र मोदी और ऋषि सुनक दोनों ही नेताओं ने टेलीफोन के जरिए की गई बातचीत में आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता भी व्यक्त की है. चलिए जानते है और किन मुद्दों पर बात की गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी ने ऋषि सुनक को दी बधाई 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक को उनके कार्यकाल का एक साल सफलतापूर्वक पूरा होने पर बधाई दी. साथ ही दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए और दीपावली के उत्सव के लिए शुभकामनाओं का आदान-प्रदान भी किया. 

रणनीतिक साझेदारी को मजबूत पर हुई बातचीत 

दोनों ही नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती प्रौद्योगिकी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और जारी रखने पर बात की और साथ ही उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन के लिए की जा रही प्रगति का स्वागत भी किया. 

इज़राइल और हमास पर भी हुई चर्चा

दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया क्षेत्र के विकास और इजरायल और हमास के बीच जंग पर विचारों का आदान-प्रदान किया और साथ ही दोनों नेताओं ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की जान के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की. बता दें कि दोनों नेता क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर सहमत हुए.