प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लोगों को ट्वीट कर धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि धन्यवाद काशी! इस महान भूमि की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. लोकसभा में एक बार फिर काशी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. काशी के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे. काशी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए उन सबका आभार.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी में दिल खोल कर मिले वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसदीय सीट वाराणसी के परिणाम चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं. काशी के लोगों ने PM को दिल खोल कर वोट दिए हैं. इस सीट पर नरेंद्र मोदी ने 479505 वोटों से जीत हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी को यहां से रिकॉर्ड 371784 वोट मिले थे.

 

अमेठी से स्मृति इरानी जीत के करीब

अमेठी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार लगभग तय हो चुकी है. अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी लगभग 47598 वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट के हाथ से निकलने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगेगा. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट पर जीत के करीब हैं. उन्‍हें कुल 706367 वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवार CPI के पीपी सुनीर को 273971 वोट मिले हैं. यहां भी काउंटिंग जारी है. राहुल गांधी ने खुद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके स्‍मृति ईरानी को जीत की बधाई दे डाली. उन्‍होंने कहा कि वह अपनी हार स्‍वीकार करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी को जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने इसे 'लोगों का जनादेश' बताया. यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में राहुल ने अपने परिवार के गढ़ अमेठी में भी हार स्वीकार की और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जीत पर बधाई दी.