प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को सुबह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित जायडस बायोटेक पार्क (Zydus Biotech Park) पहुंचे. यहां उन्होंने zydus cadila के प्लांट पहुंच दवा की तैयारी का जाजया लिया. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी (PM Modi) सुबह 9.30 बजे जाइस कैडिला (Zis Cadila) के प्लांट पहुंच गए थे. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे भारत बायोटेक के संयंत्र (India Biotech plants) और शाम 4.30 बजे सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट (Serum Institute plants) के दौरे पर भी गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दवा बनाने वाली कंपनी जायडस कैडिला ने शनिवार को कहा कि उसके जायडस बायोटेक पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से उसे प्रोत्साहन मिलेगा. कंपनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी से उसे इस बात की प्रेरणा मिलेगी कि वह नहीं पूरी हो पा रही स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करे.

मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर चल रहे टीका डेवलपमेंट प्रोग्राम की समीक्षा के लिये तीन शहरों की यात्रा के तहत अहमदाबाद के पास जायडस कैडिला के संयंत्र का दौरा किया. कंपनी ने शेयर बाजार से कहा कि उनकी प्रेरक उपस्थिति हमें नहीं पूरी हो पा रही स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने की बड़ी ऊंचाइयां पाने के लिये प्रोत्साहित करेगी.

अहमदाबाद के बाद प्रधानमंत्री पुणे (Pune) और हैदराबाद (Hyderabad) गए और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके (Covid-19 vaccine) से जुड़े कार्यों की समीक्षा की.

अहमदाबाद में यहां जाएंगे पीएम (PM will go here in Ahmedabad)

गुजरात के उप मुख्यमंत्री (Gujarat Deputy Chief Minister) नितिन पटेल (Nitin Patel) ने बताया कि मोदी अहमदाबाद (Ahmedabad) के पास प्रमुख दवा कम्पनी ‘जाइडस कैडिला' के संयंत्र का दौरा किया और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके बारे में जानकारी हासिल की. ‘जायडस कैडिला' का संयंत्र अहमदाबाद शहर के पास चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. दवा बनाने वाली कंपनी (drugmaker) ने पहले घोषणा की थी कि कोविड-19 के संभावित टीके का प्रथम चरण का परीक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण का परीक्षण अगस्त में शुरू किया गया था.

इन कंपनियों के साथ है समझौता(Agreement with these companies)

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मोदी पुणे स्थित Serum Institute of India (SII) का दौरा किया, जिसने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए मशहूर दवा कम्पनी ‘एस्ट्राजेनेका' (AstraZeneca) और ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी' (Oxford University) के साथ भागीदारी की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

PM हैदराबाद जाएंगे 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे पुणे पहुंचेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री हैदराबाद (Hyderabad) जायेंगे जहां वह कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी ‘भारत बायोटेक' के केन्द्र का दौरा करेंगे. मोदी हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर ‘हकीमपेट वायुसेना अड्डे' (Hakimpet Air Force Base) पहुंचेंगे. ‘भारत बायोटेक' द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके का तीसरे चरण का ट्रायल जारी है. अधिकारी ने बताया कि केन्द्र में एक घंटा रुकने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जायेंगे.