Ratan Tata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में टाटा ग्रुप (Tata Group) के योगदान की आज सराहना की. उद्योग मंडल एसोचैम के फाउंडेशन वीक 2020 प्रोग्राम में मोदी ने कहा कि पिछले 100 साल में इंडस्ट्री चैंबर ने देश की आजादी के संघर्ष और भारत के डेवलपमेंट में कई उतार-चढ़ाव देखें होंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को ‘एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ द सेंचुरी अवॉर्ड’ (Assocham Enterprise of the Century Award) देने के बाद मोदी ने कहा कि देश के विकास में टाटा ग्रुप ने विशेष भूमिका निभाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद Ratan Tata thanked the Prime Minister

देश को सॉल्ट (नमक) से लेकर सॉफ्टवेयर (Salt to Software) देने में बड़ी भूमिका निभाने वाले टाटा को यह अवॉर्ड देश के डेवलपमेंट में उनके योगदान के लिए दिया गया. कार्यक्रम में रतन टाटा ने कोविड-19 महामारी जैसे मुश्किल समय में देश का लीडरशिप करने के लिए मोदी का धन्यवाद किया. साथ ही इंडस्ट्री को उनके मजबूत लीडरशिप का फायदा लेने की उम्मीद भी जताई.

रतन टाटा ने कही ये बात Ratan Tata on PM

खबर के मुताबिक, रतन टाटा (Ratan Tata) ने कहा कि एक समय होगा जब असंतोष होगा, विरोध भी होगा, लेकिन आप उससे कभी भी भाग नहीं सकते. आप (जनता) लॉकडाउन चाहते थे, आपको लॉकडाउन मिला. आपने (मोदी) ने लोगों को कुछ मिनटों के लिए बत्तियां बंद करने और दिए जलाने के लिए प्रेरित किया. आपने इसे करके दिखाया.

प्रधानमंत्री के कदमों की सराहना Appreciation of Prime Minister's steps

टाटा ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं है, यह कोई दिखावा नहीं है. इसने देश को साथ लाने का काम किया और दिखाया कि हम आपके साथ खड़े हो सकते हैं और आपके द्वारा हमारे लिए तय किए गए टारगेट को लेकर अपने कठिन प्रयास कर सकते हैं. टाटा ने कहा कि उद्योग के तौर पर अब यह हमारा काम है कि आपको (मोदी) फॉलो करें और आपके लीडरशिप का फायदा उठाएं जिसके बारे में मुझे विश्वास है कि हम करेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें