प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के ह्यूस्टन में होने वाले कार्यक्रम 'Howdy Modi' में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल होंगे. राष्ट्रपति सचिव कार्यालय, व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है. राष्ट्रपति सचिव कार्यालय, व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत-आस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को रेखांकित करने के लिए 22 सितंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन, टैक्सास, वापाकोनीटा, ओहियो जाएंगे. ह्यूस्टन में राष्ट्रपति ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुगलबंदी से पाकिस्तान को झटका

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'हाओडी मोदी' कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोगों को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता एक साथ संबोधित करेंगे. उधर, मोदी और ट्रंप की यह जुगलबंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है, जो कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति से मध्यस्थता की रट लगा रहा है. वहीं, ट्रंप के मोदी के साथ मंच साझा करने की कुछ सियासी वजहें भी हैं. 

ट्रंप के शामिल होने के पीछे है ये वजह

पीएम मोदी के मेगा शो में ट्रंप के पहुंचने की पीछे कुछ खास वजह भी है. दरअसल, ह्यूस्टन अमेरिका का चौथा सबसे बड़ा शहर होने के साथ ही एनर्जी कैपिटल भी है. 130 करोड़ की आबादी वाला भारत ऊर्जा का बड़ा इंपोर्टर देश है. ह्यूस्टन से बड़ी मात्रा में तेल और गैस पहले से ही खरीदा जाता रहा है. सऊदी की तेल कंपनी पर ड्रोन हमले के बाद अगर भारत की तेल सप्लाई प्रभावित होती है तो ह्यूस्टन से आपूर्ति बढ़ सकती है.

क्या है 'Howdy modi'?

पीएम मोदी के 'Howdy modi' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के हज़ारों लोगों जुटेंगे. दरअसल, दक्षिण पश्चिम अमेरिका में दोस्ताना अंदाज में एक-दूसरे को 'हाओडी (Howdy) कहने का चलन है. हाओडी अंग्रेजी शब्द हाओ डू यू डू (How do you do) का संक्षिप्त रूप है. इस कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी रिश्तों को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. Howdy Modi का आयोजन टेक्सस इंडिया फोरम कर रहा है. 

पीएम ने ट्वीट कर जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस से कन्फर्मेशन आने के बाद ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अमेरिका के राष्ट्रपति का यह फैसला भारत और अमेरिका के बीच खास दोस्ती का संकेत है.' पीएम ने ट्वीट में कहा कि ह्यूस्टन में मेरे साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का मौजूद होना अमेरिकी समाज और अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देता है. 22 को ह्यूस्टन में आयोजित कम्युनिटी प्रोग्राम में डोनल्ड ट्रंप भी होंगे, इससे काफी खुश हूं.