PM Modi WhatsApp Channels: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है. WhatsApp यूजर्स PM Modi से जुड़े सभी अपडेट्स अब सीधे WhatsApp पर ही पा लेंगे, क्योंकि पीएम मोदी WhatsApp के हाल ही में लॉन्च किए गए फीचर Channels से जुड़ गए हैं. WhatsApp ने अभी हाल ही में अपना ये लेटेस्ट फीचर चैनल लॉन्च किया था, जिससे प्रधानमंत्री मोदी भी जुड़ गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Modi ने WhatsApp Channels के अपने पहले पोस्ट में कहा, "WhatsApp community में शामिल होकर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है. आइए यहां जुड़े रहें! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…" 

अपडेट पाने का लेटेस्ट तरीका

META ने भारत सहित 150 से अधिक देशों में एक साथ 13 सितंबर को WhatsApp Channels लॉन्च कर दिया था. सोशल मीडिया पर अपडेट्स पाने का ये लेटेस्ट तरीका है, जिसमें आपको निजी तौक पर सारे अपडेट्स मिलते हैं. मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इसे लेकर पोस्ट शेयर किया और लिखा कि आज हम ग्लोबली WhatsApp Channels शुरू करने जा रहे हैं. इसमें हम हजारों नए चैनल जोड़ रहे हैं, जिसे लोग व्हाट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं. आप इसे अपने 'Updates' टैब में ढूंढ सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें