प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर हैं. काशी को हजारों करोड़ की सौगात देने के साथ ही उन्होंने आज (15 जुलाई, 2021) रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन किया. यह कन्वेंशन सेंटर जापान के सहयोग से बना है. इसमें जापानी और भारतीय वास्तु शैलियों का संगम दिखता है. इसकी नींव दिसंबर 2015 में पड़ी जब जापान के पीएम शिंजो अबे का भारत दौरा हुआ था. इस दौरान उन्होंने भारत को बुलेट ट्रेन की सौगात दी तो वाराणसी में जापान के सहयोग से रुद्राक्ष नाम के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की सौगात देकर रिश्तों को धरातल पर उतार दिया था. उद्घाटन के बाद बीजेपी ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें रुद्राक्ष का शानदार एरियल व्यू दिख रहा है. 

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, काशी तो साक्षात् शिव ही है. अब जब पिछले 7 सालों में इतनी सारी विकास परियोजनाओं से काशी का श्रंगार हो रहा है, तो ये श्रंगार बिना रुद्राक्ष के कैसे पूरा हो सकता था? अब जब ये रुद्राक्ष काशी ने धारण कर लिया है, तो काशी का विकास और ज्यादा चमकेगा, और ज्यादा काशी की शोभा बढ़ेगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.