Bharat Mandapam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को नई दिल्ली में नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' का उद्घाटन किया. दिल्ली में नए ITPO कॉम्प्लेक्स 'भारत मंडपम' (Bharat Mandapam) के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, अभिनेता आमिर खान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने सुबह हवन और पूजा समारोह में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में IECC कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के अवसर पर भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर में हवन-पूजा समारोह में भाग लेते दिखाया गया.

123 एकड़ में फैला कॉम्प्लेक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IECC परिसर का पुनर्विकास करीब 2,700 करोड़ रुपये की लागत से एक राष्ट्रीय परियोजना के तौर पर किया गया है. इसका परिसर करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है. भारत मंडपम के उद्घाटन समारोह में करीब 3,000 मेहमान शामिल हुए. इनमें मंत्रिमंडल के सदस्य, उद्योग एवं फिल्म जगत की हस्तियों के अलावा अन्य प्रमुख लोग भी शामिल थे. इस अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया. 

IECC परिसर देश में बैठकों, सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का सबसे बड़ा केंद्र होगा. समारोहों के आयोजन के लिए उपलब्ध क्षेत्रफल के लिहाज से यह दुनिया के शीर्ष सम्मेलन एवं प्रदर्शनी स्थलों में से एक है. इसमें कई सम्मेलन केंद्र, प्रदर्शनी स्थल और एम्फीथिएटर शामिल हैं.

प्रगति मैदान में IECC का उद्घाटन

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (IECC) परिसर के उद्घाटन के मद्देनजर प्रगति मैदान के आसपास बड़ी संख्या में अपने कर्मियों को तैनात किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा इकाई, स्वाट टीम और यातायात इकाई के कर्मियों के साथ नई दिल्ली जिले के लगभग 2,000 कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है.

प्रगति मैदान क्षेत्र नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आता है. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस के कुल 15 जिले हैं. अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए अन्य जिलों के कर्मियों को भी तैनात किया गया है. सशस्त्र कर्मियों के साथ पुलिस की ऐसी गाड़ियों को भी तैनात किया गया जो एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) युक्त कैमरों से लैस हैं. 

पीएम मोदी ने की पूजा

मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर में इसके आधिकारिक उद्घाटन से पहले "पूजा" की. उन्होंने परिसर के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया था कि प्रगति मैदान में इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. उसके मुताबिक, लगभग 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केन्‍द्र के रूप में विकसित किया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें