PM Modi three day visit to Gujarat: पीएम नरेंद्र मोदी आज से 20 अप्रैल तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे में वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ 19 अप्रैल को जामनगर में डब्ल्यूएचओ-ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं वो 20 अप्रैल को गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट में भी शामिल होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में पीएम

पीएम मोदी सोमवार शाम करीब छह बजे गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे. छात्रों को समग्र शिक्षण देने के परिणामों को बढ़ाने के लिए केंद्र सालाना 500 करोड़ से अधिक डेटा सेट एकत्र करता है और व्यापक डेटा विश्लेषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीनी शिक्षण का उपयोग करके उनका सार्थक विश्लेषण करता है.

केंद्र शिक्षकों और छात्रों की दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति को ट्रैक करने में मदद करता है, छात्रों के सीखने के परिणाम का केंद्रीकृत योगात्मक और आवधिक मूल्यांकन (Periodic assessment) करता है. स्कूलों के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को विश्व बैंक द्वारा वैश्विक रूप से एक सर्वोत्तम प्रणाली माना गया है और इसके बारे में जानने के लिए दूसरे देशों को भी आमंत्रित किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बनासकांठा को विकास की सौगात

प्रधानमंत्री बनासकांठा जिले के दियोदर में 19 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने डेयरी परिसर और आलू प्रोसेसिंग प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे. नया डेयरी कैंपस एक हरित क्षेत्र परियोजना है. यह प्लांट रोजाना लगभग 30 लाख लीटर दूध के प्रोसेसिंग में सक्षम होगा. वहीं यहां लगभग 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आइसक्रीम, 20 टन खोया और 6 टन चॉकलेट का उत्पादन होगा. आलू प्रोसेसिंग प्लांट विभिन्न प्रकार के प्रोसेस्ड आलू उत्पादों जैसे फ्रेंच फ्राइज, आलू चिप्स, आलू टिक्की, पैटी आदि का उत्पादन करेगा, जिन्हें कई देशों को निर्यात किया जाएग. 

इस दौरान पीएम मोदी बनास सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह सामुदायिक रेडियो स्टेशन किसानों को कृषि और पशुपालन से संबंधित प्रमुख वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि रेडियो स्टेशन लगभग 1700 गांवों के 5 लाख से अधिक किसानों से जुड़ेगा.

पीएम पालनपुर में बनास डेयरी संयंत्र में पनीर उत्पादों और मट्ठा पाउडर के उत्पादन के लिए विस्तारित सुविधाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री गुजरात के दामा में स्थापित जैविक खाद और बायोगैस संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

इसके अलावा खिमाना, रतनपुरा-भीलडी, राधनपुर और थावर में स्थापित होने वाले 100 टन क्षमता के चार गोबर गैस संयंत्रों की आधारशिला रखेंगे.

WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन

वहीं 19 अप्रैल को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (GSTM) का शिलान्यास करेंगे. इस मैके पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसस भी उपस्थित रहेंगे. जीसीटीएम दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला और एकमात्र वैश्विक आउटपोस्ट सेंटर होगा. यह वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य के एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र के रूप में उभरेगा.

वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन

गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में होने वाले वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी 20 अप्रैल को सुबह करीब 10: 30 मिनट पर करेंगे. इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे. इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में लगभग 90  जाने-माने वक्ताओं और 100 प्रदर्शकों (Exhibitors) की उपस्थिति के साथ 5 फुल सेशन, 8 गोलमेज सम्मेलन, 6 कार्यशालाएं और 2 संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. 

आदिजाति महासम्मेलन में लेंगे हिस्सा

अपने  दौरे के अगले पड़ाव पर 20 अप्रैल को दोपहर लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में भाग लेंगे. यहां वो लगभग 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सम्मेलन में 2 लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.

पीएम मोदी 1400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह दाहोद जिला दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे, जो नर्मदा नदी बेसिन पर लगभग 840 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित है. यह दाहोद जिले और देवगढ़ बरिया शहर के लगभग 280 गांवों की वाटर सप्लाई की जरूरतों को पूरा करेगी.

प्रधानमंत्री करीब 335 करोड़ रुपये की दाहोद स्मार्ट सिटी की पांच परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) बिल्डिंग, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज वर्क्स, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम शामिल हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचमहल और दाहोद जिले के 10,000 जनजातीय लोगों को 120 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री 66 केवी घोड़िया सबस्टेशन, पंचायत हाउस, आंगनवाड़ी समेत अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

9000 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की आधारशिला

पीएम मोदी दाहोद में उत्पादन इकाई में 9000 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे. परियोजना की लागत करीब 20,000 करोड़ रुपये है. भाप इंजनों के पीरियोडिक ओवरहाल के लिए 1926 में स्थापित दाहोद कार्यशाला में महत्वपूर्ण सुधारों के साथ विद्युत लोकोमोटिव निर्माण इकाई को अपग्रेड किया जाएगा. यह 10,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगी.

प्रधानमंत्री करीब 550 करोड़ रुपये की राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इसमें करीब 300 करोड़ रुपये की जलापूर्ति से संबंधित परियोजनाएं, 175 करोड़ रुपये की दाहोद स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, दुधिमती नदी परियोजना से संबंधित कार्य, घोड़िया में जीईटीसीओ सबस्टेशन से जुड़ी अन्य परियोजनाएं शामिल हैं.