देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट (Corona crisis) पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खुद कमान संभाल ली है. पीएम मोदी शुक्रवार को ताबड़तोड़ बैठकें कर हालात का जायजा लेने के साथ ही इस लड़ाई के के लिए जरूरी संसाधनों की आपूर्ति के लिए रणनीति तैयार करेंगे. कोरोना संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने बंगाल में आज होने वाली अपनी चुनावी रैलियों को स्थगित कर दिया (PM Modi has postponed his election rallies) है. हालांकि, शाम पांच बजे वह वर्चुअल तरीके से वहां के लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम ने खुद ट्वीट कर बंगाल की अपनी रैलियां रद्द (PM Bengal rallies) होने की जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम की पहली बैठक शुरू First meeting of PM started

कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री की पहली बैठक सुबह नौ बजे से शुरू हो चुकी है. पीएम 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ये बैठक करेंगे. इस बैठक में वह हालात की समीक्षा करेंगा. इसके बाद वह सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक कोरोना संकट से सर्वाधिक ग्रस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम आज आक्सीजन बनाने वाली कंपनियों के साथ भी वर्चुअल बैठक करेंगे. 

कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड Corona set a new record

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है. अब तक देश में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया है. और कई राज्यों के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन और दवाओं की कमी बनी हुई है. गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना बीमारी से रिकॉर्ड 2104 लोगों की मौत हुई. जबकि संक्रमण के 314,835 नए केस मिले. यह महामारी की शुरुआत होने के बाद से दुनिया में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है. पीएम मोदी की बैठकों से कोरोना से लड़ाई के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने की संभावना है.  

 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.