प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को NASSCOM Technology and Leadership Forum में संबोधित करते हुए कहा कि इस समय पूरी दुनिया भारत की तरफ पहले से ज्यादा उम्मीद और भरोसे से देख रही है. उन्होंने कहा कि चुनौती कितनी भी मुश्किल हो हमें खुद को कमजोर समझना चाहिए और न डर कर भागना चाहिए . कोरोना (Covid 19) के दौरान भारत के विज्ञान (science) और हमारी टेक्नॉलिजी (technology) ने खुद को साबित किया है. एक समय था कि हम स्मॉल पॉक्स के टीके लिए भी दुनिया के दूसरे देशों पर निर्भर थे. वहीं आज हम दुनिया के  कई देशों को मेड इन इंडिया टीका (Made in India vaccine) दे रहे हैं. भारत के IT सेक्टर ने  कोरोना काल के दौरान कमाल करके दिखाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना काल में किया बड़ा काम Great work done during the Corona era

जब पूरा देश घरों में था आईटी इंडस्ट्री (IT industry) घरों से चल रही थी. जब हर सेक्टर कोरोना से प्रभावित था तब भी आईटी सेक्टर (IT sector) ने 2 फीसदी की ग्रोथ हासिल की. इस दौरान लाखों नए रोजगार देकर IT industry ने साबित किया है कि वो भारत के विकास का मजबूत पिलर है. हर इंडिकेटर दिखा रहा है कि आने वाले समय में आईटी इंडस्ट्री और बुलंदिया छूने वाली है. नए भारत को सरकार के साथ ही प्राइवेक्ट सेक्टर (private sector) से भी काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि भारत का बड़ा मार्केट है जिसका फायदा आईटी इंडस्ट्री को नहीं मिला. लेकिन अब सरकार ने आईटी इंडस्ट्री को मजबूती देने के लिए कई तरह के सुधार किए हैं.\

सरकार ने उठाया बड़ा कदम Government took a big step

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही बड़ा कदम उठाया गया है. मैप और जीओ स्पेशल डेटा को इंडस्ट्री के लिए खोल देना बड़ा कदम है. सरकार का ये कदम आईटी इंडस्ट्री को नहीं बल्कि आत्म निर्भर भारत मिशन (Aatm nirbhar bharat abhiyan) को भी इससे मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि बंधनों में भविष्य का नेतृत्व विकसित नहीं हो सकता, इसीलिए हमारी सरकार प्रौद्योगिकी उद्योग को अनावश्यक नियमन से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.

सरकार के कामकाज को पारदर्शी बनाने में मदद मिली Helped to make government's work transparent

सरकार और सरकारी विभाग की हर गतिविधि को आम लोग अपने फोन पर देख सकें इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. आज डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार काम कर रही है. आज ज्यादातर सरकारी टेंडर ऑनलाइन मंगाए जाते हैं. हर प्रोजेक्ट की जियो टैगिंग की जा रही है. टैक्स से जुड़े मामलों में भी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. पीएम ने कहा कि देश को आईटी इंडस्ट्री से काफी उम्मीदें हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.