Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर, 2021 को गोरखपुर का दौरा करेंगे. वो यहां 9,600 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाएं का तोहफा देंगे. इस दौरान वे गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. इस प्लांट की आधारशिला पीएम मोदी ने 22 जुलाई, 2016 को रखी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 साल से ज्यादा समय तक बंद रहा प्लांट 

30 साल से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद इसे फिर से पुराने रूप में लाया गया है और लगभग 8,600 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. यूरिया के उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भरता हासिल करने के पीएम मोदी के विजन से प्रेरणा लेकर इसे फिर शुरू किया जा रहा है. गोरखपुर प्लांट स्‍वदेशी नीम कोटेड यूरिया का सालाना 12.7 एलएमटी का उत्‍पादन करेगा. 

फिर शुरू किया जा रहा प्लांट

इस प्रोजेक्ट को हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) के नेतृत्व में स्थापित किया गया है, जो NTPC, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इत्यादि की एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है. यह गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट के रिवाइवल पर काम कर रही है. गोरखपुर प्लांट में 149.2 मीटर का दुनिया का सबसे ऊंचा प्रिलिंग टावर भी है. इसमें देश का पहला वायु संचालित रबर डैम और सुरक्षा पहलुओं को बढ़ाने के लिए ब्लास्ट प्रूफ कंट्रोल रुम भी है.

एम्‍स के पूरी तरह काम कर रहे कैंपस को भी करेंगे समर्पित 

पीएम नरेंद्र मोदी गोरखपुर स्थित एम्‍स के पूरी तरह से काम कर रहे कैंपस को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है. इसकी स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत की गई है. एम्स गोरखपुर की सुविधाओं में 750 बेड का अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आयुष भवन, सभी कर्मचारियों के रहने के लिए आवास, यूजी और पीजी छात्रों के लिए हॉस्टल आदि शामिल हैं.

नए भवन का भी होगा उद्घाटन 

पीएम मोदी आईसीएमआर-क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केन्‍द्र (RMRC) की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे. इलाके में जापानी इंसेफेलाइटिस / एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से निपटने में केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नया कम्यूनिकेबल और नॉन-कम्यूनिकेबल बीमारियों के क्षेत्रों में रिसर्च में मदद करेगा और इलाके के दूसरी मेडिकल संस्थानों को सहायता प्रदान करेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें