प्रधान मंत्री मोदी की भागीदारी की घोषणा करते हुए, विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि शिखर सम्मेलन के एजेंडे में मानवीय जरूरतों, सुरक्षा और अफगानिस्तान में आतंकवाद और मानवाधिकारों के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रतिक्रिया पर चर्चा शामिल होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कहा गया है, "G-20 के इटली के प्रेसीडेंसी के निमंत्रण पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को अफगानिस्तान पर आगामी G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे." शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली द्वारा किया जा रहा है, जो G20 की वर्तमान अध्यक्ष है जिसमें दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं.

विदेश मंत्री भी कर चुके हैं अफगानिस्तान पर चर्चा

विदेश मंत्रालय ने कहा, "बैठक के एजेंडे में मानवीय जरूरतों की प्रतिक्रिया और बुनियादी सेवाओं और आजीविका तक पहुंच, सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और गतिशीलता, प्रवास और मानवाधिकारों पर चर्चा शामिल होगी."

मोदी ने इससे पहले पिछले महीने अफगानिस्तान में SCO?CSTO (सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन) आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लिया था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के की ओर से अफगानिस्तान पर G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया था.

G20 एक अहम मंच

MEA ने कहा कि अफगानिस्तान के हालातों खास तौर से मानवीय हालातों को सुधारने के लिए G20 काफी अहम भूमिका निभाता है. ये  अंतरराष्ट्रीय आम सहमति बनाने और विभिन्न संगठनों जिसमें युनाइटेड नेशन भी शामिल है, के बीच तालमेल बैठाकर तालिबान की मदद करने में एक अहम मंच की भूमिका निभाता है.