PM Modi will inaugurate Vishram Sadan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (21 अक्टूबर, 2021) को एम्स नई दिल्ली के झज्जर कैंपस में विश्राम सदन का उद्घाटन करेंगे. इसका निर्माण राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute) में इंफोसिस फाउंडेशन ने किया है. कल सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी का संबोधन भी होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

806 बेड का विश्राम सदन 

इंफोसिस फाउंडेशन ने कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के तहत 806 बेड वाले इस विश्राम सदन का निर्माण किया है. इससे कैंसर मरीजों के साथ आनेवाले परिजनों को काफी सुविधा मिलेगी, जिन्हें कई बार काफी दिनों तक यहां ठहरना पड़ता है. इससे मरीजों के उन सहयोगियों को एसी में रहने (AC accommodation) की सुविधा मिलेगी, जिन्हें इलाज के सिलसिले में अस्पतालों में रहना पड़ता है. फाउंडेशन ने लगभग 93 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया है. विश्राम सदन एनसीआई के अस्पताल और ओपीडी ब्लॉक के पास है.

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति भी मौजूद रहेंगी.

कुशीनगर को दिया तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (20 अक्टूबर, 2021) को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. यह दुनिया भर के बौद्ध तीर्थ स्थलों को जोड़ने की एक कोशिश है. पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

3600 वर्ग मीटर में निर्मित है टर्मिनल भवन

3600 वर्ग मीटर में निर्मित इस नए टर्मिनल भवन की अनुमानित लागत ₹260 करोड़ है. व्यस्ततम समय में यह 300 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. कुशीनगर बौद्ध सर्किट का केंद्र बिंदु है जो कि अब आसपास के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों से जुड़ जाएगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें