प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कोरोना महामारी (Covid-19 Outbreak), अनलॉक (Unlock) और चीन के साथ चल रहे तनाव को लेकर अपने विचार साझा करेंगे. 

पीएम मोदी की चर्चा के केंद्र में चीन हो सकता है. क्योंकि लद्दाख की गलवान घाटी में बॉर्डर पर चीन के साथ रिश्तों में पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा है. यह तनाव उस समय पैदा हुआ जब 15-16 जून की रात चीन ने भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प की और इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. 

 

भारत सरकार ने चीन को आर्थिक मोर्चे पर मात देने के लिए चीनी कंपनियों के 50 से अधिक मोबाइल ऐप्स पर रोक लगा दी है. 

प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में चीन के साथ तनाव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. उन्होंने कहा था, "लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला है. भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है."

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अनलॉक 1.0 का आखिरी दिन

इसके इलावा अनलॉक 1.0 का आज आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री अनलॉक 2.0 को लेकर भी कोई ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अनलॉक में बहुत सारे कामों को ढील दी गई है. लेकिन देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री कुछ नए दिशा-निर्देशों के बारे में ऐलान कर सकते हैं.